कौशाम्बी, सितम्बर 30 -- अचानक हुई बारिश की वजह से मंगलवार को पशुपालकों को भारी नुकसान पहुंचा है। आकाशीय बिजली गिरने की वजह से सिराथू तहसील के रूपनारायपुर गोरियों गांव में दो भैसों की मौत हुई है। पशु पालक शिवकरन ने बताया कि उसने अपनी भैसों को घर के बाहर बांध रखा था। अचानक मौसम खराब हुआ। जब तक वह आकर मवेशियों को सुरक्षित स्थान ले जाता। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...