कौशाम्बी, जनवरी 16 -- मंझनपुर, संवाददाता। प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आबाद सैनी चौराहा जल्द ही अतिक्रमण मुक्त होगा। शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान डीएम ने मातहतों को इस बाबत जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए हैं। इसके बाद अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देने के साथ ही बुलडोजर का प्रबंध करना भी शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर शुक्रवार की सुबह वह सैनी चौराहा पहुंचे। चौराहे पर देखा कि अतिक्रमण, अनियंत्रित पार्किंग और यातायात प्रबंधन की कमी के कारण रोजाना लंबा जाम लग रहा है, जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को भारी असुविधा हो रही है। उन्होंने उप जिलाधिकारी सिराथू योगेश कुमार गौड़ तथा एनएचएआई के अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक कार्यवाई ...