रुडकी, जून 1 -- सैनी महापंचायत संगठन की ओर से रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षा में टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समाज में उत्कृष्ट काम करने वालों को भी पुरस्कृत किया गया। रविवार को सैनी महापंचायत संगठन उत्तराखंड की ओर से संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक जय भगवान सैनी और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सैनी की मौजूदगी में शेरपुर स्थित एक बैंक्वेट हॉल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में इस बार हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में वैष्णवी प्रताप सैनी, रिया सैनी सहित अन्य छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इसके बाद कार्यक्रम में संगठन की ओर से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। अतिथियों ने अपने महापुरुषों के छायाचित्रों को अपने घरों में लगाने पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...