कौशाम्बी, अप्रैल 21 -- सैनी स्थित रोडवेज बस स्टाप पर परिवहन विभाग की बसें न रुकने से यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कभी-कभी तो बस छूट जाने से यात्री गंतव्य नहीं पहुंचे पाते। इसे लेकर इलाकाई लोगों में परिवहन विभाग की मनमानी के प्रति नाराजगी है। सैनी बस स्टाप से सैनी, सिराथू, कड़ाधाम समेत दर्जनों गांवों के लोग प्रयागराज व फतेहपुर, कानपुर जाने व आने का काम करते हैं। इसके अलावा कड़ाधा के लिए गैर जनपद से भारी संख्या में भक्तों का प्रतिदिन आना-जाना रहता है। इन दिनों सैनी बस स्टाफ पर परिवहन निगम की बसें न रुकते हुए थाने के आगे पांच सौ मीटर दूर जाकर रुकती हैं। ऐसे में सैनी स्टाप पर बसों के आने का यात्री इंतजार ही करते रहते हैं और बस निकल जाती है। परिवहन निगम की बसों का यह रवैया लगभग दो माह से देखने को मिल रहा है। इसे लेकर कानपुर, प्रय...