मुजफ्फर नगर, जून 1 -- रविवार को भागीरथ सेना के तत्वाधान में आयोजित सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कन्हैया पैराडाइज मे आयोजित किया गया,जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन किसान नेता रीतू सैनी ओर सतेन्द्र सैनी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राकेश सैनी ने बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में पहुंचे इंटर व हाई स्कूल के अलावा समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले करीब तीन सौ युवक व युवती को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहन सैनी ने बच्चों को सम्मानित करते हुए बताया कि हमारे महापुरुष माता सावित्री बाई फुले और ज्योतिबा फुले से प्रेरणा लेकर ही आज देश का हर वर्ग शिक्षा की ओर अग्रसर है। मुख्य वक्ता के रूप में प...