हरिद्वार, अक्टूबर 8 -- ज्वालापुर की सैनी धर्मशाला को लेकर एक पक्ष ने उप निबंधक कार्यालय पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान सैनी समाज और उपनिबंधक अजय कुमार के बीच जमकर कहासुनी हुई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सैनी धर्मशाला के नाम पर एक संस्था को फर्जी तरीके से विभाग ने पंजीकृत कर दिया। जबकि उसके पास पूर्ण दस्तावेज नहीं थे। सैनी सभा के अध्यक्ष नवीन सैनी ने कहा कि कुछ लोग सैनी समाज को भ्रमित कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। कहा कि जब तक इस गलत पंजीकरण को निरस्त नहीं किया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। मनोज सैनी ने कहा कि उप निबंधक कार्यालय से भेदभाव किया जा रहा है। जब 20 सितंबर को दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए बुलाया गया था। दोनों का पक्ष सुना गया। उसके बावजूद दूसरे पक्ष को एक सप्ताह का समय कैसे दे दिया।

हिंदी ह...