मेरठ, दिसम्बर 30 -- फैक्ट्रियों से फैल रहे प्रदूषण से परेशान होकर सैनी गांव में ग्रामीण हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। इंचौली पुलिस व प्रदूषण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि अगर दो जनवरी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़े स्तर पर आंदोलन होगा। सैनी गांव के पास देव प्रिया पेपर मिल और न्यू बोनांजा पेपर मिल स्थित है। दोनों पेपर मिलों में बाहर से लाकर प्लास्टिक, जूते, चप्पल, पॉलोथिन एवं गंदा कूड़ा-कचरा जलाया जा रहा है। जिस कारण सैनी, बहचौला, नंगलाशेखू, उलखपुर समेत कई गांवों में हवा, पानी पूरी तरह से दूषित हो गया है। ग्रामीणों का सास लेना दुर्भर हो गया है। परेशान होकर सोमवार को कई गांवों के ग्रामीण सैनी फ्लाईओवर के नीचे धरने पर बैठ गए। हंगामा व नारेबाजी करते हुए अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। सूचना पर इंचौली पुलि...