रुडकी, अगस्त 10 -- सैनी आश्रम पर चल रहे विवाद को लेकर पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी ने रविवार को अपना पक्ष रखा। रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आश्रम के लिए काफी कार्य किया गया लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह इस आश्रम में सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि आपस में टकराव न करें और समाजहित के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...