कौशाम्बी, जनवरी 12 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी एवं कड़ा धाम थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों ऐसे अंधे मोड़ हैं जहां अब तक रेडियम रिफ्लेक्टर सम्बंधित विभाग द्वारा नहीं लगाए गए हैं। घने कोहरे के दिनों में इन मार्गों से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अंधे मोड़ों पर संकेतक एवं रेडियम रिफ्लेक्टर न होने के कारण सड़क की दिशा स्पष्ट नहीं हो पाती, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। सैनी व कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सड़कों पर दर्जनभर से अधिक अंधे मोड़ हैं। कोहरे के दौरान दृश्यता कम होने पर इन अंधे मोड़ों पर हादसों का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों एवं नियमित रूप से आवागमन करने वाले राहगीरों का कहना है कि सुबह व रात के समय कोहरे में दृश्यता बेहद कम हो जाती है। ऐसे में अंधे मोड़ों पर रेडियम रिफ्लेक्टर न लगे होने ...