हरिद्वार, अप्रैल 19 -- जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित यू -16 क्रिकेट लीग के तीसरे दिन सैनी क्रिकेट अकादमी , किशोरी लाल और नाइंन टी नाइंन की टीम ने अपने मैच जीते। पहला मैच प्रकाश क्रिकेट ग्राउंड पर नाइन टी नाइन और ऑल राउंडर के बीच खेला गया जिसमें पहले बैटिंग करते हुए नाइंन टी नाइंन क्रिकेट अकादमी 180 रन पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑलराउंडर की टीम कुल 72 रन पर ही ऑल आउट हो गई। दूसरा मैच वीर शौर्या ग्राउंड पर नवयुवक क्रिकेट अकादमी व सैनी क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इसमें पहले बैटिंग करते हुए नवयुवक क्रिकेट अकादमी 189 रन पर ऑल आउट हुई। जिसमें दक्ष शर्मा ने 53 हेमंत खन्ना ने 44 रन का योगदान दिया। सैनी क्रिकेट अकादमी की तरफ से कार्तिकेय ने तीन व शिवम मेहरा ने दो विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैनी क्रिकेट अकादमी ने ...