हरिद्वार, अप्रैल 23 -- जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित चतुर्थ जिला यू-16 क्रिकेट लीग के सातवें दिन सैनी, राइजिंग स्टार और केएलसीए ने लीग मैच जीते। पहले मैच में राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 276 रन बनाए । एकांश शर्मा ने 92 रन, सिद्धार्थ तोमर ने 50 रन, युवराज सहगल ने 40 रन व रोहन नेगी ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी में इब्राहिम व कुशाग्र ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑलराउंडर क्रिकेट अकादमी की टीम 72 रन पर ऑल आउट हो गई। सिद्धार्थ तोमर ने चार विकेट एकांश शर्मा ने दो विकेट लिए। मैच राइजिंग स्टार में 204 रन से जीत लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...