कोडरमा, अगस्त 13 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। सैनिक स्कूल तिलैया में चल रहे पांच दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा 2025-26 का समापन सोमवार को उत्साह के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय थल सेना के वरिष्ठ अधिकारी सह प्राचार्य सैनिक स्कूल तिलैया के कर्नल एस.मोहनराव आर. उपस्थित थे। बालक-बालिकाओं की विभिन्न श्रेणियों में खेली गयी एथलेटिक्स की विविध स्पर्धाओं की यह घरेलू स्पर्धा, सैन्य छात्र-छात्राओं के अनेक रोमांचकारी प्रदर्शन से भरी दिखी। इसें सभी बारह गृह टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अद्भुत टीम भावना का परिचय दिया। समापन समारोह के इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली व पुरस्कार वितरण करते हुए सैनिक स्कूल वार्षिक एथलीट प्रतिस्पर्धा 2024-25 के समापन की घोषणा की। साथ ही मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों ...