भागलपुर, मई 27 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चंपानगर के नरगाकोठी स्थित सैनिक स्कूल गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर में भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वावधान में 20 दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग, सेवा स्थायित्व वर्ग तथा कार्यरत आचार्य प्रशिक्षण वर्ग मंगलवार से शुरू होगा। प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि समय पर विषय सह एवं नवीन आचार्य का विकास हो इस हेतु 20 दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित होता है। इसमें 450 आचार्य की उपस्थिति होगी। मौके पर प्रधानाचार्य उमाशंकर पोद्दार, ब्रह्मदेव प्रसाद, मीडिया प्रभारी राकेश नारायण अम्बष्ट आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...