समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- रोसड़ा,। स्थानीय सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के सभागार में आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आर्यभट्ट सदन के कक्षा दशम के छात्र ओम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर परमहंस सदन के कक्षा छह के छात्र दिव्य कुमार और तृतीय स्थान पर आर्यभट्ट सदन के कक्षा छह के छात्र अंश कुमार रहे। मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने बताया कि छात्रों में भाषण कला का विकास और समसामयिक विषयों पर अभिव्यक्ति को सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी। कार्यक्रम में अंकित कुमार, अदिति सुमन, आदित्य राज, आनंद कुमार, राकेश रौशन, प्रांजल कुमार, ऋतु कुमारी, आरती कुमारी समेत दो दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने मनोज कुमार के संचालन में प्रस्तुतियां दी। छात्रों ने मताधिकार, पर्यावरण सं...