बिहारशरीफ, जनवरी 16 -- सैनिक स्कूल में शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण छात्रों में मानवीय मूल्यों के विकास के लिए मिली ट्रेनिंग नालंदा, निज संवाददाता। सैनिक स्कूल में शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षकों को छात्रों में प्रेम, करूणा व संवेदना जैसे मानवीय मूल्यों के विकास की ट्रेनिंग मिली। सीबीएसई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की ओर से इसका आयोजन किया गया था। प्राचार्य कर्नल भूपेन्द्र कुमार ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के भविष्य को गढ़ने में शिक्षकों की सबसे बड़ी भूमिका है। शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण पद्धतियों व मूल्यांकन विधियों से अपडेट रहना चाहिए। शिक्षक सिर्फ ज्ञान नहीं देते हैं, छात्रों के चरित्र व भविष्य निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। सच्ची प्रेरणा और बेहतर मार्गदर्शन कर सभी शिक्षकों को आदर्श ब...