गोपालगंज, नवम्बर 7 -- कुचायकोट,एक संवाददाता संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार सैनिक स्कूल सोसाइटी के तत्वावधान में सैनिक स्कूल गोपालगंज में शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम् की 150वीं सालगिरह बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विद्यालय परिसर देशभक्ति की भावना से सराबोर रहा। समारोह की शुरुआत वंदेमातरम् गीत के सस्वर वादन से हुई, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय सभागार में वंदेमातरम् गीत के इतिहास और उसकी राष्ट्रीय एकता में भूमिका पर आधारित विशेष वीडियो क्लिप प्रदर्शित की गई। वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वंदेमातरम् ने भारतीयों में जागृति, एकता और आत्म-सम्मान की भावना जगाई थी। यह गीत आज भी देश के प्रति भक्ति और समर्पण का प्रतीक है। प्राचार्य कर्नल अमित डागर ...