कोडरमा, जनवरी 27 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि । सैनिक स्कूल तिलैया में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। भारतीय थल सेना के वरिष्ठ अधिकारी सह प्राचार्य कर्नल एस मोहनराव आर ने भारतीय सेना शिक्षा कोर के वरिष्ठ अधिकारी सह उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल लालनुन सियामा, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक मनोरंजन पाठक के साथ अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प-चक्र अर्पित किया। इसके बाद कर्नल गेडियोक स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी दी। प्राचार्य ने सैन्य-छात्रों व छात्राओं की परेड का निरीक्षण किया और सैन्य-दलों ने परेड की सलामी दी। प्राचार्य ने कहा कि हम सब देश के सर्वांगीण विकास, उन्नति और स्थायित्व के लिए अग्रसर हों, इसी में राष्ट्र की सच्ची सेवा निहित है और इन पावन राष्ट्रीय पर्वों को मनाने का यही सबसे सार्थक तरीका है। समा...