लखीसराय, मई 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सैनिक स्कूल में दाखिला के लिए लाल इंटरनेशनल स्कूल के 35 बच्चे सफल हुए।इनमें से 30 बच्चों का दाखिला कक्षा छह एवं पांच का नामांकन कक्षा नौ में हो सकेगा। सैनिक स्कूल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को देर शाम जारी किया गया था।सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए बड़ी संख्यां में बच्चों की सफलता पर लाल इंटरनेशन स्कूल प्रबंधन ने खुशी जाहिर की है। शुक्रवार को सुबह प्राथना सभा में मंच पर स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार एवं चेयरमैन ममता देवी ने सफल सभी बच्चों को माला पहना कर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया।इससे पहले डायरेक्टर,चेयरमैन एवं शिक्षकों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। संगीत शिक्षक विजय रजक एवं नुनु लाल शर्मा ने बच्चों की सफलता पर मंगलग...