सासाराम, मई 27 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम। प्रखंड क्षेत्र की एक निजी विद्यालय की छात्रा रौशनी कुमारी को सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में चयनित होने पर समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जंगलेश प्रसाद चौरसिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने रौशनी को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। कहा कि रौशनी जैसी बेटियां बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की सजीव मिसाल हैं। रौशनी माध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं। जिसके पिता अशोक चंद्रवंशी पेशे से चालक हैं। माता सोनी देवी गृहिणी हैं। वर्तमान में वह अपने ननिहाल रमडिहरा में रहकर पढ़ाई करती है। स्कूल निदेशक रीमा कुमारी ने रौशनी की इस उपलब्धि को स्वर्णाक्षरों में दर्ज होने वाला क्षण बताया। कहा कि रौशनी न केवल विद्यालय बल्कि प्रखंड का मान बढ़ायी है। समारोह में ...