नैनीताल, दिसम्बर 12 -- भवाली, संवाददाता। घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में आयोजित हीरक जयंती समारोह कार्यक्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट और दीप प्रज्ज्वलित कर से की गई। इस दौरान सैनिक स्कूल के 1950 से अब तक के 75 सालों के सुनहरे सफर व उपलब्धियों को एलईडी के माध्यम से दिखाया गया। सीएम ने विद्यार्थियों के अनुशासन, परिश्रम और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, कि सैनिक स्कूल बच्चों में नेतृत्व क्षमता, देशभक्ति और दृढ़ता का भाव विकसित करने का श्रेष्ठ केंद्र हैं। कैडेट्स ने विभिन्न सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार सैन्य शिक्षा और युवाओं के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। स्कूल में एक अच्छा इंसान बनने के प्रेरणा भी बच्चों को मिल...