मोतिहारी, मई 30 -- तुरकौलिया,निसं। पहले ही प्रयास में सिमरन भारती ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा व वनस्थली वद्यिापीठ राजस्थान के इंट्रेन्स परीक्षा में सफलता पाकर बाजी मारी है। वह नगर निगम क्षेत्र लक्ष्मीपुर गदरिया के रहने वाले शक्षिक शिव कुमार यादव व आंगनबाड़ी सेविका चंदा यादव की पुत्री है। वह कक्षा छह में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल हुई थी। उसकी सफलता पर पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है। ग्रामीण भी बधाई दे रहे हैं। सिमरन ने सिमुलतला के पीटी परीक्षा में भी अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की थी। लेकिन अंतिम परिणाम लिखित परीक्षा में असफल हो गयी थी। लेकिन उसने हार नहीं मानी। सिमरन के पिता शिव कुमार यादव कहते हैं कि उनकी पुत्री पढ़ने में बहुत तेज है। सिमरन की मां चंदा ने बताया कि उनकी पुत्री पर पूरे परिवार का नाज है। सिमरन का कहना है क...