बेगुसराय, मई 24 -- बेगूसराय। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारत भारती विश्वनाथ नगर ने अपना सफलता का परचम लहराया है। इस परीक्षा में विद्यालय के 21 बच्चों ने सफलता हासिल की है। विद्यालय प्रांगण में सफलता समारोह में निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि विगत सैंतीस वर्षों से विद्यालय परिवार छात्रों के भविष्य को संवारते आया है। आगे भी इस सफलता के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर सफल छात्रों के साथ विद्यालय परिवार के शिक्षक भी मौजूद रहे। बताया कि भारत भारती पिछले सैंतीस वर्षों से नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, रामकृष्ण मिशन स्कूल, सिमुलतला स्कूल, मिलिट्री स्कूल आदि प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराता आ रहा है। यहां के बच्चे लगातार सफलता हासिल करते आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...