बेगुसराय, मई 24 -- बेगूसराय। देशरत्न पब्लिक स्कूल हर्रख बेगूसराय के सभी छात्रों ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में कामयाबी का परचम लहराया है। सफल होने वाले छात्रों में मयंक प्रियांशु, आर्यन बालाजी, अरूप, अभिजीत, कृष्णम रस्तोगी, रनवी पासवान, मयंक, मयंक राज, राजदेव, निरंजन कुशवाहा, आयुष पासवान, राकेश पासवान, सिद्धांत, सौरव पासवान, किशन राय, प्रतीक रजक, अंश राज, मिहिर गौतम, प्रियांशु यादव, हिमांशु यादव, दिव्यांशु यादव, तन्मय यादव, संतोष यादव, हर्ष राज, सचिन राय, आयु, हर्ष राज, नैतिक राज, देवराज,दिव्यांशु राज, तन्मय कुमार, प्रियांशु, प्रशांत चौधरी, ऋत्विक लक्ष्य राज, युगल कुमार व छात्राओं में वर्ग नवम के लिए मारवा चौधरी, साक्षी, आस्था एवं वर्ग षष्ठ के लिए शानू प्रिया, विजय लक्ष्मी, आयुषी कुमारी ,लक्षिता प्रिया, लवली कुमारी तथा अंबिका...