मोतिहारी, मई 24 -- तेतरिया ,निसं।आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में तेतरिया प्रखंड के माल मघुआहा गांव के रव्द्रिर कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार ने 300 अंक में 255 अंक प्राप्त कर परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने परिवार व गांव के नाम को रौशन किया है। अभिषेक कुमार ने बताया कि यह सफलता मेरी मां सुरभन देवी,पिता रव्द्रिर कुमार का श्रेय है।अब वह आगे की पढ़ाई सैनिक स्कूल से करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...