कोडरमा, जून 27 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। सैनिक स्कूल तिलैया में ग्रुप स्तरीय ग्रुप-डी हॉकी प्रतिस्पर्धा का दूसरा दिन भी गहमागहमी व ऊहापोह से भरा रहा। दूसरे दिन खेल शुरू होने के साथ हीं सैनिक स्कूल तिलैया की टीम ने सैनिक स्कूल गोपालगंज को 13-00 से पटखनी दी। वहीं बुधवार शाम की मैच में सैनिक स्कूल तिलैया के सैन्य-छात्राओं के जूनियर वर्ग ने सैनिक स्कूल गोपालगंज को 1-0 से मात दी। वहीं कल शाम के मैच में हीं सब जूनियर वर्ग में सैनिक स्कूल नालंदा ने सैनिक स्कू गोपालगंज को 4-0 से पराजित किया। वहीं आज शाम के मैच शुरू होने के पूर्व तक जूनियर बालिका वर्ग में सैनिक स्कूल तिलैया के समांतर सैनिक स्कूल पुरुलिया का मैच बराबरी पर रहा और 0-0 के स्कोर के साथ ड्रॉ खेला गया। आज शाम व कल सुबह खेले जाने वाले मैचाें से इस पूरी प्रतिस्पर्धा का रूख स्पष्ट हो जायेगा...