कोडरमा, सितम्बर 13 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। सैनिक स्कूल तिलैया 16 सितंबर को अपनी स्थापना की 63वी वर्षगांठ मना रहा है। इसकी तैयारी को लेकर स्कूल प्रशासन जोर-शोर से लगा है। स्कूल परिसर में काफी गहमा-गहमी भी देखी जा रही है। बता दें कि सैनिक स्कूल तिलैया ने अपनी स्थापना के बाद से देश को भारतीय रक्षा क्षेत्र में अनगिनत अनमोल हीरे दिए हैं। साथ ही प्रशासन के अनेक अत्युच्च पदों पर अपने सजग प्रहरी सौंपे हैं जो देश-सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गौरतलब है कि इस 63वें स्थापना-उत्सव के अवसर पर, हर बार की भांति इस बार भी, 'भारत माता' की सेवा में लगे, प्रशासन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे सैन्य-सेवा, प्रशासनिक सेवा, चिकित्सा, अभियांत्रिकी व बहुविध-विविध अन्य अनेक प्रतिष्ठित सेवाओं से जुड़े समस्त 'तिलैयन पूर्व सैन्य-छात्रों का आगमन ह...