हल्द्वानी, मई 24 -- भवाली। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में बहुप्रतीक्षित अंतर विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। आयोजन को ओएनजीसी, देहरादून द्वारा प्रायोजित किया गया है। उद्घाटन मैच में मेज़बान टीम सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल से मुकाबला हुआ। जिसमें घोड़ाखाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में कुल आठ प्रतिष्ठित संस्थान हरमन माइनर, लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार, और सनवाल पब्लिक स्कूल नैनीताल, आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल रही। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने सभी प्रतिभागी टीमों का स्वागत किया। प्रतियोगिता पूरे सप्ताह चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्...