नैनीताल, मई 24 -- भवाली। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में अंतर विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट शनिवार से शुरू हो गया है। ओएनजीसी देहरादून के प्रायोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला मेजबान घोड़ाखाल ने जीता। पहले मुकाबले में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल और लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें घोड़ाखाल की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में हरमन माइनर, लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल, पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार नैनीताल, सनवाल पब्लिक स्कूल नैनीताल, आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल भाग ले रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य नवोदित खिलाड़ियों के बीच खेल भावना, सहयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के प्र...