कोडरमा, जून 29 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। सैनिक स्कूल तिलैया में पांच दिनों से चल रहे सैनिक स्कूल ग्रुप स्तरीय ग्रुप डी हॉकी चैम्पियनशिप 2025-26 का शनिवार को संपन्न हुआ। एक सप्ताह तक चली इस प्रतिस्पर्धा के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कमांडेंट 203 कोबरा बटालियन के पवन कुमार सिंह उपस्थित हुए। इस प्रतिस्पर्धा के समापन अवसर पर आज सैनिक स्कूल तिलैया व सैनिक स्कूल गोपालगंज की सब जूनियर टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। इसमें सैनिक स्कूल तिलैया ने गोपालगंज टीम को 8-0 से मात देकर अपना स्थान अखिल भारतीय सैनिक स्कूल हॉकी चैम्पियनशिप 2025-26 के लिए सुनिश्चित कर लिया है । लीग मैच के आधार पर हो रहे इस संपूर्ण प्रतिस्पर्धा पर सैनिक स्कूल तिलैया का दमखम रहा और जूनियर बालक वर्ग में भी मेजबान सैनिक स्कूल तिलैया ने आगामी अखिल भारतीय सैनिक स्कूल हॉक...