कोडरमा, अगस्त 18 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। सैनिक स्कूल तिलैया में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रविवार को इंटररेक्टिव फ्लैट पैनल (आईएफपी) का उदघाटन किया। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी व बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव का प्रिंसिपल कर्नल एस. मोहनराव आर, वाइस प्रिंसिपल लेफ्टिनेंट कर्नल लालनुनसियामा, प्रशासनिक अधिकारी कमांडर प्रशांत बरियार और सीनियर मास्टर मनोरंजन पाठक ने स्वागत किया। इसके बाद स्कूल परिसर स्थित शहीद स्मारक पर केंद्रीय मंत्री और विधायक ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इंटरैक्टिव फ्लैट पैनलों का उपयोग अब कक्षाओं में शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया को और अधिक आधुनिक और प्रभावी बनाने के लिए क...