बक्सर, जून 14 -- बिजनेश न्यूज ------ फोटो संख्या-30, कैप्सन- शनिवार को माउंट लिट्राजी स्कूल में छात्रों को सम्मानित करते निदेशक दिलीप सिंह व प्राचार्य डॉ. एसके सिंह। बक्सर। माउंट लिट्राजी के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक क्षेत्र में एक और उपलब्धि अर्जित करते हुए विद्यालय और पूरे जिले का नाम गौरवान्वित किया है। विद्यालय के कुल 7 विद्यार्थियों का चयन देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों सैनिक स्कूल और केंद्रीय हिंदू विद्यालय (सीएचएस), वाराणसी में हुआ है। चयनित विद्यार्थी आस्था राय, सूरज श्रीवास्तव,आयुष कुमार, शिवम कुमार व वैभव कुमार शर्मा(सभी कक्षा 9)। वहीं आदर्श सिन्हा व वैष्णवी राय का चयन सीएचएस, वाराणसी में हुआ है। स्कूल के निदेशक दिलीप कुमार सिंह व प्राचार्य डॉ. एसके ने सभी चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की का...