बिहारशरीफ, मई 29 -- सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा मे 19 छात्रों ने पायी सफलता फोटो बरबीघा - प्रसन्न मुद्रा में एक्सीलेंस कान्वेंट स्कूल के छात्र व शिक्षक । बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में शहर के एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल से 19 छात्रों ने सफलता पायी है। वर्ग नौ के लिए दो एवं वर्ग छह के लिए 17 छात्रों का चयन किया गया है। विद्यालय के निर्देशक शत्रुघ्न कुमार ने विद्यालय में समारोह आयोजित कर सफल छात्रों को सम्मानित किया। प्रिंसिपल पिंकेश आनंद ने सफल विद्यार्थियों को बताया कि 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चे ही किसी न किसी सैनिक स्कूल में नामांकन के लिए चयनित होते हैं। सफल होने वाले विद्यार्थियों में गोपाल कुमार, कृष्ण केशव, अक्ष राज, राजा बाबू, दिव्य भारती, सोनाली कुमारी, मोनू कुमार, सूर्या कुमार, ...