गंगापार, मई 29 -- सैनिक स्कूल के प्रवेश परीक्षा में मांडा के जेनिथ चिल्ड्रेन एकेडमी दिघिया के दो छात्रों ने सफलता अर्जित कर परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया। श्वेता सरोज और अश्विक शुक्ला ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय का सम्मान बढ़ाया है। विद्यालय के प्रबंधक राकेश उपाध्याय ने बताया कि पिछले वर्ष भी पांच छात्रों ने इसी परीक्षा में सफलता अर्जित की थी। यह भी बताया कि पिछले 19 वषों से विद्यालय अभिभावकों के भरोसे पर खरा उतर रहा है। छात्रों के परीक्षा उत्तीर्ण करने पर क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...