चाईबासा, नवम्बर 29 -- चाईबासा । भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर एवं भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ भरत कुमार पांडेय ने कहा है कि भारतीय सेना के जवान सिर्फ जब तक वर्दी पहनते हैं , तब तक ही नही , बल्कि जब तक जीवित रहते हैं , तब तक देश की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं । केंद्र सरकार को सेना में कार्यरत और सेवानिवृत जवानों के लिए सोंचने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि जिस देश की सेना विशेष कर थल सेना मजबूत है , वह देश मजबूत है ।श्री पांडेय शनिवार को चाईबासा के बाल मण्डली में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे । उनके साथ वायु सेना के सेवानिवृत्त एकाउंटेंट रणवीर कुमार शर्मा भी उपस्थित थे । इस अवसर पर सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर डॉ पांडेय ने कहा कि सेना में कई सारी विसंगतियां है , जिनका निदान जरूरी है । दरअसल भाजपा के पास जवानों...