लखीमपुरखीरी, सितम्बर 28 -- 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सभागार में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी ने की। सम्मलेन की शुरुआत एसएसबी शीर्षक गीत के साथ की गई। सम्मेलन में एसएसबी के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। सम्मेलन का उद्देश्य बल के कार्मिकों के साथ संवाद स्थापित करना व उनकी समस्याओं को जानना एवं उन्हें अद्यतन सुरक्षा स्थिति तथा स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देशों से अवगत कराना था। कमांडेंट ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए सभी कार्मिकों से आवाहन किया कि वे अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें व नियमित रूप से खेल-कूद में भाग लें। कहा कि जवान अपने परिवार की भलाई एवं सुख सुविधा का ध्यान रखें, जिससे वे सेवा कार्यों को और अधिक उत्साह एवं समर्पण के साथ कर सकें। उन्होंने हाल ...