हल्द्वानी, अक्टूबर 29 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। छह नवंबर को हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज मैदान में सैनिक सम्मेलन का आयोजन कराया जा रहा है। इसमें नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा जिले के पूर्व सैनिक प्रतिभाग करेंगे। बुधवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने नगर निगम सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कैबिनेट मंत्री ने अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर व नैनीताल के जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों से उनके जिले से सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले पूर्व सैनिकों की जानकारी ली। कहा कि सम्मेलन में पूर्व सैनिकों की अधिक से अधिक भागीदारी हो इसके लिए व्यक्तिगत रूप से ...