लखीमपुरखीरी, मई 18 -- गदनिया एसएसबी मुख्यालय पर सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में द्वितीय कमान अधिकारी माधब चन्द्र घोष सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सम्मेलन की शुरुआत सशस्त्र सीमा बल के शीर्षक गीत से हुई। संबोधित करते हुए कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी ने बल के मूल सिद्धांतों अनुशासन, निष्ठा और सजगता पर जोर दिया। कहा कि बल का प्रत्येक सदस्य ऊंचे दर्जे का अनुशासन बनाए रखे। उन्होंने सरकारी संपत्ति की उचित देखभाल, संतुलित आहार लेने, नियमित व्यायाम, पीटी एवं योग को जीवन में अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा एक खुली एवं अतिसंवेदनशील सीमा है, जहां हर समय सतर्कता एवं सजगता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि हम सीमा पर मुस्तैदी से तैनात रह...