श्रावस्ती, अप्रैल 30 -- श्रावस्ती,संवाददाता। एसएसबी के उप महानिरीक्षक वी विक्रमण ने नेपाल सीमा का निरीक्षण किया। इसके साथ ही भारत नेपाल मैत्री वालीबाल मैच का शुभारंभ किया। उप महानिरीक्षक ने भ्रमण के साथ-साथ सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें जवानों से संवाद करते हुए उनका कुशलक्षेम जाना एवं उनकी समस्याओं को सुना। इसके साथ ही पहलगाम में हुई घटना को देखते हुए जवानों को भारत-नेपाल सीमा पर अत्यंत सतर्कता बरतने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान नेपाल से आने जाने वाले नागरिकों को सत्यापन करने के पश्चात ही आने जाने देने का निर्देश दिया और मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी एवं अन्य अवैध गतिविधियों को प्रभावी रूप से रोकने के लिए सतत निगरानी का निर्देश दिया। इस दौरान बुधवार को सशस्त्र सीमा बल और नेपाल एपीएफ के बीच ए...