सुल्तानपुर, जून 4 -- सुलतानपुर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद काशी प्रांत सुलतानपुर की ओर से बुधवार को पूर्व सैनिक सूबेदार दयाशंकर मिश्र को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। अंतिम संस्कार जनपद के दियरा गोमती नदी घाट हुआ। पूर्व सूबेदार दयाशंकर मिश्र, सिविल लाइन सुलतानपुर के निवासी थे और वर्ष 1994 में आर्मी मेडिकल कोर से सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए थे। अस्वस्थ होने के कारण उन्हें लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार की रात में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी अंतिम यात्रा में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद काशी प्रांत के अध्यक्ष रेवती रमण तिवारी के नेतृत्व में जिले के अनेक पूर्व सैनिकों ने तिरंगा ध्वज के साथ शवयात्रा में भाग लिया और पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...