पीलीभीत, अगस्त 25 -- अमरिया। राजपूत रेजीमेंट के अंतर्गत इलेक्ट्रिक विंग में तैनात अमरिया के फौजी छोटे लाल का बीमारी के चलते दिल्ली में निधन हो गया। उनका 23 जुलाई से सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा था। निधन के उपरांत रविवार को उनका शव सैनिक सम्मान के साथ अमरिया लाया गया और सेना की टुकड़ी ने सलामी दी। उपरांत परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। अमरिया तहसील के अंतर्गत बरादुनवा के ईश्वरी प्रसाद के पुत्र छोटे लाल 11 मार्च 2005 में सेना में भर्ती हुए थे। उन्हें सबसे पहले जम्मू कश्मीर में तैनात किया गया था। इस बीच उनके ट्यूमर की शिकायत हो गई। पूर्व में तीन आपरेशन हो चुके थे। अब फिर से तबीयत बिगड़ी तो उनकों पिछले माह 23 जुलाई को दिल्ली के सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका वहां उपचार चल रहा था। देर रात उनका शनिवार को निधन हो गया। रविवार को ...