कन्नौज, दिसम्बर 16 -- चपुन्ना, संवाददाता। भावलपुर चौकी क्षेत्र के शिवसिंहपुर गांव में पूरे सैनिक सम्मान के साथ सड़क हादसे में मृत सैनिक को अंतिम विदाई दी गई। सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शासन-प्रशासन के लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। पैतृक गांव में ही सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया। शिवसिंहपुर निवासी राजेंद्र पाल व उर्मिला देवी का बेटा विनीत कुमार पाल (40) वर्ष 2005 में आगरा से इन्फैंट्री आर्मी में भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह जोधपुर में तैनात था। वहां से 20 दिन की छुट्टी लेकर 1 दिसंबर को अपने घर आया था। उसके पैतृक गांव शिवसिंहपुर में पिता राजेंद्र सिंह पाल द्वारा आयोजित जयगुरूदेव के मासिक सत्संग में शामिल होने अपनी पत्नी निशा व सात वर्षीय बेटे रोहन के साथ शामिल होने आया था। इस समय उसके बच्चे फर्रुखाबाद में रहकर पढ़ा...