नैनीताल, जून 11 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने 'एक शाम सैनिकों के नाम कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि भारतीय सेना ने देश की अखंडता व संप्रभुता की रक्षा के लिए सदैव वीरता और देशभक्ति का परिचय दिया है। सैनिक हमारे सच्चे नायक हैं और उनका सम्मान और कल्याण हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों, वीरगति प्राप्त जवानों के परिजनों व वीरांगनाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। इनमें वीरता पदक विजेताओं की अनुदान राशि में वृद्धि, शहीदों के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता, 2 लाख आवास अनुदान, गृहकर व स्टांप ड्यूटी में छूट, सरकारी नौकरियों में आरक्षण और निशुल्क बस यात्रा शामिल है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ...