रुद्रपुर, दिसम्बर 19 -- शांतिपुरी। शुक्रवार को सैनिक संगठन शांतिपुरी के अध्यक्ष रहे सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर दिगंबर प्रसाद जोशी के निधन पर सैनिक संगठन ने सैनिक सभागार शांतिपुरी नंबर-2 में शोक सभा की। पूर्व सैनिकों ने दिवंगत दिगंबर प्रसाद जोशी को कुशल नेतृत्वकर्ता, संगठन के प्रति निष्ठावान एवं संघर्षशील व्यक्तित्व के रूप में याद किया। वक्ताओं ने कहा कि जोशी का योगदान संगठन के लिए सदैव स्मरणीय रहेगा। शोक सभा में संगठन के सचिव बीडी भट्ट, कोषाध्यक्ष भीम सिंह कोरंगा, संगठन के पूर्व अध्यक्ष कैप्टन देवेंद्र सिंह कोरंगा से.नि., कैप्टन कल्याण सिंह रौतेला से.नि., कैप्टन पुरुषोत्तम डिमरी से.नि. सहित अन्य पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि देने वालों में, ग्राम प्रधान कविता तिवारी, बिशन सिंह कोरंगा, लाल सिंह कोरंगा, नेत्र सिंह टाकुली...