एटा, फरवरी 7 -- समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक कैंप कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष परवेज़ जुबैरी ने संगठन को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों को मतदाता सूची पर विशेष ध्यान देना होगा। पूर्व सांसद कैलाश यादव ने कहा कि वर्ष 2027 के चुनाव के लिए सभी नेता, कार्यकर्ताओं को अभी जुट जाना चाहिए। मारहरा विधानसभा के पूर्व विधायक अमित गौरव यादव टीटू ने कहा कि हमें भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाना है। जलेसर विधानसभा के पूर्व विधायक रणजीत सिंह सुमन ने कहा मौजूदा भाजपा सरकार प्रजातंत्र को खत्म करना चाहती है। बाबा साहब डॉ. आंबेडकर के संविधान में दिए गए अधिकारों को समाप्त करना चाहती है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनिल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अशरफ हुसैन, रंजीत सिंह यादव, शशांक यादव, रामसेवक लोधी, अनिल ...