मेरठ, नवम्बर 27 -- ‌बुधवार देर शाम कंकरखेड़ा सरधना रोड स्थित सैनिक विहार सी ब्लॉक कॉलोनी के रहने वाले रणवीर सिंह, धर्मवीर सिंह, अर्पित, कुलदीप, सोनिया, पूनम विन्नी समेत अन्य थाना पहुंचे।‌ उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी कॉलोनी में नाली और सड़क बनाने का कार्य चल रहा है। उनकी कॉलोनी बहुत पुरानी बनी हुई है। इस कॉलोनी में पीछे की तरफ एमडीए विभाग द्वारा 60 मीटर और 90 मीटर के मकान बनाए गए थे, जो काफी पुराने हैं। उनकी कॉलोनी में ठेकेदार संजीव ने इन पुराने मकान के सामने नाली को डेढ़ फुट ऊंचा बना दिया है। साथ ही कॉलोनीवासियों ने पानी की निकासी नहीं होने का आरोप लगाया। बुधवार को इस बात को लेकर कॉलोनीवासियों का ठेकेदार से विवाद हो गया। थाने पहुंचकर कॉलोनीवासियों ने ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...