गोपालगंज, अक्टूबर 12 -- कुचायकोट। एक संवाददाता सिपाया स्थित सैनिक विद्यालय गोपालगंज में रविवार को 23वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विविध सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 6 के छात्रों ने केक काटकर किया। विदित हो कि इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 2003 में तत्कालीन रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस द्वारा की गई थी। विद्यालय के प्रथम संस्थापक प्राचार्य कर्नल एस. सिद्धू के नेतृत्व में इसकी नींव रखी गई थी। स्थापना दिवस समारोह का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना था। साथ ही उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी बनने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करना भी इस विद्यालय का प्रमुख लक्ष्य बताया गया...