गोपालगंज, दिसम्बर 11 -- कुचायकोट। सिपाया स्थित सैनिक विद्यालय का 22वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य राजीव कुमार शामिल होंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इस अवसर पर सैनिक विद्यालय सिपाया, कुचायकोट के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे। वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत, नृत्य प्रस्तुति के साथ-साथ विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...