जमशेदपुर, जुलाई 15 -- नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) मानगो डिवीजन के तत्वावधान में रविवार को स्वर्गीय सैनिक यशवंत सिंह की 25वीं पुण्यतिथि पर पौधरोपण वितरण कार्यक्रम का आयोजन पृथ्वी पर्यावरण उद्यान, मानगो में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सेना के पूर्व ब्रिगेडियर पीके झा ने किया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में ऐसे कार्य होने चाहिए जो लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहें और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण एक ऐसा ही पवित्र कार्य है। अतिथि के रूप में उपस्थित गायत्री परिवार के ट्रस्टी सुरेश लाल ने भी कार्यक्रम की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...