रांची, जून 23 -- रांची, संवाददाता। एमजी रोड स्थित सैनिक बाजार दुकानदार संघ ने सोमवार को मार्केट परिसर से जल निकासी की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है। संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि करीब 140 दुकानों वाले इस परिसर में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि मार्केट परिसर तालाब बन गया है। इससे काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी सैनिक कल्याण निदेशालय को दी गई है। पर, इसपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सरकार और नगर निगम से आग्रह किया है कि करीब 140 दुकान इस परिसर में है। पानी की निकासी व्यवस्था की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...