सिद्धार्थ, अप्रैल 18 -- सिद्धार्थनगर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ.राजा गणपति आर की अध्यक्षता में सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों, आश्रितों के भूमि विवाद, पुलिस सहायता, बैंक से ऋण, पेंशन, चिकित्सा एवं आर्थिक सहायता संबंधी समस्या के निराकरण के लिए सैनिक बंधु की बैठक हुई। इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक,आश्रितों की ओर से चार जमीन विवाद, एक पेंशन संबंधी मामला प्राप्त हुआ, जिस पर जिलाधिकारी ने अपने स्तर से उचित कार्रवाई कराकर निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।जिला सेवायोजन अधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद विंध्याचल, उपायुक्त उद्योग, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (आईएन) नरेश शर्मा भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...